मांडा प्रयागराज, से बड़ी खबर, मांडा ब्लाक अंतर्गत, डेगुर पुर घाट, जिला प्रयागराज, से धन तुलसी, संत रविदास नगर, भदोही जिला को, जोड़ने वाला पीपा का पुल, 15 जून से खोल दिया जाएगा, आने-जाने वाले, यात्री यो को यह ध्यान रहे कि, 15 जून से पीपा के पुल का, उपयोग नहीं कर सकेंगे, हालांकि यह दो जनपदों को जोड़ने वाला, जिला प्रयागराज डेंगूर पुर,गंगा घाट से, संत रविदास नगर भदोही, के पक्का पुल के निर्माण के लिए, कई समाज सेवकों द्वारा, धरना प्रदर्शन, आमरण, अनशन, तक किया गया, लेकिन उनकी आवाज को आज तक, किसी जन प्रतिनिधि, ने सुना ही नहीं, जब कि, डेंगूर पुर घाट से, धन तुलसी, संत रविदास नगर भदोही जिला के लिए, पक्का पुल का निर्माण होना,अति आवश्यक है, पिछले वर्ष एक, अप्पे टेंपो बारात से लौटते वक्त, पीपा पुल से चढ़ाई ज्यादा, होने के कारण, बैक होकर, गंगा नदी में गिर गई थी, उसमें बैठी हुई सवारी, बाल बाल बच गए थे, ऐसे में सवाल यहां यह उठ रहा है कि, क्या बहुत बड़ी, दुर्घटना होने के बाद ही, सरकार, यहां पक्का पुल बनाने का निर्णय लेगी
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज