A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

*सोशल मीडिया पर चलाया ‘मिशन कन्यादान’, फिर हजारों रुपए के साथ धूमधाम से हुआ गरीब विधवा मां की बेटी का विवाह*

*सोशल मीडिया पर चलाया ‘मिशन कन्यादान’, फिर हजारों रुपए के साथ धूमधाम से हुआ गरीब विधवा मां की बेटी का विवाह*

 

बारी, धौलपुर।
12 जुलाई 2024

हर लड़की की चाहत होती है कि उसकी शादी धूमधाम से हो। शादी में अच्छे गिफ्ट मिलें। लेकिन आज भी कुछ गरीब परिवार ऐसे हैं जिनके घर में बेटियों की शादी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण समय पर नहीं हो पाती है। लेकिन बाड़ी उपखंड क्षेत्र के खानपुर मीना गांव के युवाओं की टीम हर घर शिक्षा ने गांव की बेटी ललिता जाटव के कन्यादान के लिए मिशन कन्यादान अभियान सोशल मीडिया पर चलाया तो लोगों ने दिल खोलकर सहयोग किया। जिसके चलते 70 हजार रुपए नकद के साथ ही अनेक घरेलू सामान भी कन्यादान स्वरूप प्राप्त हुए। जिसके चलते एक गरीब बेटी की शादी काफी धूमधाम से संपन्न हुई।

गौरतलब है कि ललिता का परिवार शादी को लेकर सक्षम नहीं होने के चलते खानपुर गांव की टीम हर घर शिक्षा और युवाओं ने मिशन कन्यादान अभियान की शुरुआत की। क्षेत्र के युवाओं ने आर्थिक तंगी को देखते हुए सोशल मीडिया पर मिशन कन्यादान के नाम से अभियान चलाया तो लोगों ने दिल खोलकर गरीब परिवार की मदद में सहयोग किया।
जानकारी के अनुसार ललिता के पिता भगवान दास जाटव की 14 साल पहले टी.बी की बीमारी से मौत हो गई थी। इनके परिवार में 4 बहनों के बीच एक छोटा भाई है, वह भी अधिकतर समय बीमार रहता है। पिता की मृत्यु के बाद परिवार पर मातम छा गया लेकिन जैसे तैसे माताजी ने मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया।2 बच्चियों की शादी इनके पिताजी अपने जीवन काल में ही कर गए थे और विगत दिवस ललिता की शादी 11 मई पुरैनी गांव निवासी श्रीरामनिवास अजमेरिया के पुत्र भोला के साथ धूमधाम से संपन्न हुई। जिसके चलते ललिता के छोटे भाई एवं परिवार जनों ने अभियान की शुरुआत करने वाले युवाओं एवं शादी में सहयोग करने वाले लोगों का आभार जताया। मिशन कन्यादान के सूत्रधार रोहित मीणा ने बताया कि सामान के बिल सहित नकद राशि को उनकी माताजी के हाथों परिवार जनों को सौप दिया है। इस कान्यदान में टीम के सक्रिय सदस्य सौरव के साथ भूरी सिंह, अजमेर सिंह,बल्लू,नीरज और हर घर शिक्षा छात्रों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय बाड़ी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष काजल परमार,भाजपा महिला पदाधिकारी वंदना शिवहरे, राज्य अवॉर्डी व्याख्याता भगवान सिंह मीना, पशु प्रेमी रामू चौधरी,डॉ. मौहर सिंह मीना, रन सिंह बाबूजी, हाकिम मीना, मोहन सिंह सैन,उदयभान,हरकिशन,रामविलास, जादौन, खेम सिंह एवं समस्त जाटव बस्ती के साथ टीम हर घर शिक्षा मौजूद रहें।

*इस अवसर पर टीम हर घर शिक्षा ने पर्यावरण को बचाने के लिए शुरु की एक अनौखी पहल*

शादी को यादगार बनाने के लिए वर – बधु द्वारा एक फलदार पौधा लगाया गया जो भविष्य में होने वाली खानपुर गांव की बहनों की प्रत्येक शादी मे टीम के सहयोग से लगाया जाया करेगा। इसके मां उस पेड़ अपनी बेटी समझ कर पौधे का पालन पोषण करके भविष्य में फल प्राप्त करेगी जिससे पर्यावरण भी बचेगा और यादगार पल भी बनेगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!