
करकेन्द हाई स्कूल के बच्चो ने हरसोल्लाश के साथ 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम के अथिति मंजू बेगेरिया एंड ग्रुप रहे।कार्यक्रम में मौजूद प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार साहू ,अध्यापक दीपक कुमार सिंह, अंजली कुमारी ,वीरेंद्र कुमार ,निरंजन वर्मा आदि उपस्थित थे।स्कूल के बच्चो ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया।