सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। प्रदेश के विभिन्न विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का सरकार निपटारा करती जा रही है। इसी उद्देश्य से जिला कलेक्टर संदीप जी.आर. ने श्रद्धांजलि रूपी योजना की पहल की और जिले के अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए समस्त विभागों को आदेशित किया कि अपने-अपने विभाग लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को प्राथमिकता से हल करें।इसी श्रद्धांजलि योजना का लाभ प्राप्त शाहगढ़ निवासी आराध्य यादव ने प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। बहुत दिनों से उनका अनुकंपा नियुक्ति का प्रकरण लंबित था परन्तु कलेक्टर द्वारा चलाई गई श्रद्धांजलि योजना से मेरे प्रकरण पर शीघ्र कार्रवाही की गई और कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र दिया है।
2,515 Less than a minute