कोरिया जिले के सोनहत में दिनांक 11 दिसम्बर दिन बुधवार समय 10 बजे से सोनहत बाजार में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का संयुक्त कार्यक्रम हुआ जिसमें शहीद वीरनारयण सिंह जी को श्रद्धांजलि दी गयी एवं गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें प्रमुख मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे।
जिसमें सोनहत कॉलेज को शहीद वीरनारायण सिंह कॉलेज करने की मांग की गयी।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में बीजेपी के ही कार्यकर्त्ता को अध्यक्ष बनाना साथ ही गैर आदिवासी अध्यक्ष बनाया गया है उसको हटाकर समान्य आदिवासी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने की मांग।
टाइगर रिजर्व के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का आंदोलन टाइगर रिज़र्व गलत तरिके से लागू कर गांव के लोगों को विस्थापित करने का विरोध में ज्ञापन सौंपा गया।
पार्टी में नये लोगों ने भी सदस्यता लिया जिसमें कृष्णकुमार सोनपाकर (सुन्दरपुर बड़वार ), राममिलन त्रिपाठी (नौगई) , इस्ताक अहमद सोनहत एवं गोंडवाना स्टूडेंट से काफी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्य्ता ली।
उक्त कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय सिंह कमरों, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, मध्य प्रदेश के सचिव उमेन्द्र सिंह सरोटिया, जिला उपाध्यक्ष द्वारिका सिंह मरकाम गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के जिला अध्यक्ष सुनील आयाम, पूजा पोया जिला महासचिव जीएसयू, परमेश्वरी जीएसयू जिला प्रवक्ता, कृष्ण कुमार सोनपाकर, रामचंद्र कमरों, रामलखन चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सोनहत संजय प्रताप सिंह, बसंत रजवाड़े, जनार्दन गुप्ता, मीडिया प्रभारी ऐसानुल हक़, बालकिशुन जिला महासचिव, एवं काफ़ी संख्या में कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।