अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ ने कलेक्टर के प्रति जताया आभार …
कंपकंपाती ठंड से स्कूली बच्चों को डीईओ के आदेश से मिली राहत
शक्ति समाचार-अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने मौसम में बदलाव और ठिठुरती ठंड को देखते हुए विद्यालयीन समय प्रातः ८ बजे निर्धारित करने हेतु समुचित कार्यवाही बाबत जिलाधीश अमृत विकास टोपनो के साथ जिला शिक्षा अधिकारी से निवेदन किया गया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिलाधीश के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा ने १९ दिसंबर से १८ जनवरी तक विद्यालयीन समय प्रथम पाली प्रातः ८ से १२ बजे तक एवं १२.१५ से ४ ३० बजे तक तथा एकल पाली वाले विद्यालयों में ८ से १२ बजे तक संचालित करने आदेश जारी करते हुए परीक्षाएं यथावत जारी रखने का आदेश जारी किया गया है।
अशासकीय प्रबंधक संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की इस सहृदयता के लिए साधुवाद व्यक्त किया है।
महोदय,
निवेदन है कि वर्तमान समय में मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में भारी गिरावट आई है तथा चिकित्सकों के द्वारा भी एकदम सुबह बच्चों व बुजुर्गों को बाहर निकलने से बचने की हिदायत दी जारी है अतः आपसे प्रार्थना है कि विद्यालयीन समय प्रातः ८ बजे निर्धारित करने हेतु समुचित कार्यवाही किए जाने की दया हो।
चितरंजय सिंह पटेल,
प्रदेश अध्यक्ष
अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ