निः शुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न
शिविर में कुल 250 मरीजों का जाँच हुआ
महराजगंज उत्तर प्रदेश
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
रिपोर्ट बुध्देश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी
पंचायत भवन पिपरा रसूलपुर -महराजगंज :–
आज दिनांक 18दिसम्बर 2024, दिन -शुक्रवार त सेवा भारती महराजगंज के तत्वाधान में रतनपुर ब्लॉक चिकित्सा केंद्र के अनुभवी चिकित्सक के माध्यम से पंचायत भवन पिपरा रसूलपुर महराजगंज में चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ!
जिसमे मुख्य अतिथि -ई. विवेक कुमार गुप्ता जी (जिलाध्यक्ष सेवा भारती महराजगंज )रहें! उन्होंने सेवा भारती द्वारा चलाये जा रहें सेवा कार्यों का सराहना किया,नर सेवा -नारायण सेवा के भाव कों मानकर निः स्वार्थ से, कर्तव्य भाव से पूजाभाव से, करने वाले व्यक्ति -परिवार -सेवा भारती के लोग निरंतर सेवा समाज दें रहें है, ऐसे सेवा भारती के लोग बधाई के पात्र है!
कार्यक्रम डॉ. मदनलाल चौरसिया जी ने कहा की “परोपकाराय पुन्याय, पापाय परपिडनम ” संत तुलसीदास जी ने कहा है परहित सरिस धरम नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहीं अधमाही!
अथार्त दूसरों के सुख के लिए प्रयास करने में ही मनुष्य जीवन की सार्थकता है!यहीं अपने धर्म संस्कृति का संदेश है और यहीं हमारे श्रेष्ठ पूर्वजों का संदेश है, सेवा भारती जो सदुर आभावग्रस्त, व निर्धन क्षेत्रों में निवास कर रहें लोगों सेवा कर रहें,कार्यक्रम डॉ. मोहन मिश्रा जी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज )श्री सत्य प्रकाश सिंह (फार्मेसी ) श्री राकेश चौधरी (फार्मेसी ), श्री विशाल वार्ड व्वाय चिकित्स टीम रहीं, कार्यक्रम आए सभी चिकित्सक कों अंग वस्त्र भेंट किया गया
उक्त कार्यक्रम में श्री राम मोहन अग्रवाल जी (जिला महा मंत्री सेवा भारती नौतनवा ), श्री। छोटे लाल जी (संरक्षक -सेवा भारती महराजगंज )श्री श्याम कुमार गुप्ता जी -सेवा भारती महराजगंज ), श्री संदीप सिंह जी (पूर्णकालिक -सेवा भारती नौतनवा -महराजगंज ),ग्राम प्रधान श्री रमेश सिंह जी,बलिराम भारती जी , पहलाद ,नरम दास जी, बालक दास जी, रविंद्र प्रजापतिजी , राकेश यादव जी, ओम प्रकाश चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें!