सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने जिला चिकित्सालय,सागर का मेडीकल कॉलेज में संविलियन उपरांत जिला चिकित्सालय के समीपस्थ सिविल अस्पताल मकरोनिया को जिला चिकित्सालय का दर्जा एवं 100 बिस्तरीय अस्पताल उन्नयन का मामला विधानसभा में उठाया म.प्र.विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नरयावली विधायक विधायक लारिया ने जिला चिकित्सालय, सागर का मेडीकल कॉलेज में संविलियन का मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि इस तरह प्रदेश के कितने जिला चिकित्सालयों का संविलियन किया गया है।क्या शासन द्वारा जिले में जिला चिकित्सालय एवं मेडीकल कॉलेज,महाविद्यालय संचालित है। क्या जिला चिकित्सालय का मेडिकल कॉलेज में संविलियन किये जाने की कोई योजना शासन द्वारा बनाई गई है या इस संबंध में संविलियन किये जाने हेतु कोई कार्यवाही की गई है।जिला चिकित्सालय के संविलियन उपरांत क्या जिला चिकित्सालय के समीपस्थ सिविल अस्पताल मकरोनिया को जिला चिकित्सालय का दर्जा,100 बिस्तरीय अस्पताल उन्नयन की विभाग द्वारा कार्यवाही प्रस्तावित है। इसके साथ ही विधायक ने नरयावली विधानसभा अंतर्गत कड़ान मध्यम परियोजना निर्माणाधीन है कि नहीं,यदि है तो लागत सहित जानकारी प्रदान करने एवं परियोजना का पुनरीक्षित प्राक्कलन जिसमें पथरिया हाट की डूब में प्रभावित होने वाली भूमि का अधिग्रहण करने के प्रस्ताव का पुनरीक्षित प्रशासकीय प्रस्ताव साधिकार समिति को भेजा गया है या नहीं। विधायक ने प्रदेश में कहां-कहां सी.एम.राईस स्कूल संचालित किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय सी.एम.राईस स्कूल मकरोनियां एवं सी.एम.राईस स्कूल कंर्रापुर संचालित किये जाने हेतु विभाग द्वारा क्या-क्या कार्यवाही की गई साथ ही इन स्कूलों के लिए शासन स्तर से भवन निर्माण की राशि,फर्नीचर,पद पूर्ति अन्य आवश्यक सामग्री विभाग द्वारा कब तक स्वीकृत की जायेगी।
2,505 1 minute read