
नववर्ष मे गैस के उपभोक्ताओं को राहत मिलने वाली है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमत मे कुछ कमी आई है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत मे 15•50रूपय की कमी की गई है। घरेलं गैस सिलेंडर के कीमत मे कोई कमी नही हुई है। घरेलं गैस सिलेंडर की कीमते पिछले आठ नौ महिने से स्थिर है। घरेलं गैस सिलेंडर की कीमत अभी 827•50 है।