fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले की

आदिवासी विकास का जिम्मा एस एन द्विवेदी को

    1. सीधी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद आज अपर कलेक्टर अंशुमान राज ने डॉक्टर डीके द्विवेदी को कलेक्ट्रेट में अटैच कर आदिवासी विकास विभाग का जिम्मा एस एन द्विवेदी को सौपा है। श्री द्विवेदी फिलहाल इसी विभाग में जिला संयोजक के पद पर कार्यरत है लेकिन अब उन्हें संपूर्ण आदिवासी विभाग की कमान सौंपी गई है। श्री द्विवेदी को एक लंबा प्रशासनिक अनुभव है उन्होंने पिछले एक दशक से अधिक समय तक जनपद पंचायत कुसमी और जनपद पंचायत मझौली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के महत्वपूर्ण पद पर अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। इनके कार्यकाल में उक्त क्षेत्रो में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन एक मिसाल बन गया है। शासन की योजनाओं में से एक गरीब पशुपालकों के लिए पशु सेड निर्माण योजना से लाभांवित गरीब आदिवासी पशुपालको के बीच तो वे आज भी चर्चा में रहते हैं क्योंकि इस योजना का पूर्ण रूपेण क्रियान्वयन इनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में ही हुआ है। कहा तो यहां तक जाता है कि उक्त क्षेत्र में जो विकास कार्य विगत एक दशक के दौरान इनके कार्यकाल में हुए हैं वह पहले ना तो कभी हुए थे और आगे भी उनकी संभावना नजर नहीं आती है क्योंकि इनमें एक कुशल प्रशासनिक क्षमता विद्यमान है और संपूर्ण आदिवासी विभाग की कमान इनके हाथों में सौपे जाने से निश्चित रूप से सीधी जिले के आदिवासी क्षेत्रों और क्षेत्र में रह रहे लोगों को एक बार फिर श्री द्विवेदी अपने सेवा काल के अंतिम दो वर्षों में लोगों को लाभान्वित करेंगे।

      Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!