fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

जोन स्तरीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रतियोगिता का शुभारंभ

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सागर पहुंचकर विधायक प्रदीप लारिया ने जोन स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी सत्र 2024 -2025 का मां सरस्वती की प्रतिमूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित और पर्यावरण के क्षेत्र में गहन ज्ञान प्राप्त हो सके। जिससे वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर नई खोज कर सके। इस उद्देश्य को रखकर ऐसे वृहद और सुनियोजित आयोजन किए जाते हैं। जिससे नवीन टेक्नोलॉजी के बल पर औद्योगीकरण को बढ़ावा मिल सके। और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को उनकी श्रेष्ठता के लिए पुरुष्कृत किया जाएगा। आज सभी प्रतिभागी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने इस जोन प्रतियोगिता में 6 जिलों के लगभग 270 प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रस्तुत मॉडल स्टॉल का अवलोकन कर बच्चों से प्रस्तुत मॉडल की जानकारी लेकर उत्साह वर्धन किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!