
थाना नगर जनपद बस्ती पर पंजीकृत मुकदमा
धारा-3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में फरारशुदा अभियुक्तगण 1-शाकिर अली पुत्र सिराजुद्दीन, 2-सेराज पुत्र आबिद अली, ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर, ग्राम मोहम्मदपुर थाना-कलवारी, जनपद बस्ती के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा एन.बी.डब्लू. और 84 BNSS का आदेश जारी किया गया है|
थाना नगर जनपद बस्ती से श्री अवनीश कुमार सिंह और चंद्रकांत पांडे थाना-नगर, जनपद बस्ती और स्थानीय पुलिस के साथ अभियुक्तगण शाकिर,सेराज के घरों पर 84 BNSS नोटिस चस्पा कर ग्राम मोहम्मदपुर के लोगो के समक्ष डुग्गी मुनादी कराई गई|
शाकिर,सेराज के विरुद्ध कई थाने पर मुकदमे दर्ज है और एक आपराधिक इतिहास है|
शाकिर,सेराज गोकशी के आपराधिक कामों में संलिप्त रहते है।
वर्तमान में थाना नगर और स्थानीय पुलिस शाकिर,सेराज को तलाश रही है।