![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
अवगत करना है की सपेरा जाति केंद्र अथवा अन्य राज्यों में अनुसूचित जति
मैं दर्ज है जबकि सपेरा जाति को उत्तर प्रदेश में अब तक सूची बंद नहीं किया गया है अवगत कराना है कि सपेरा जाति के लोगों को सूची बंद न होने के कारण जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाते हैं अवगत कराना है की जाति प्रमाण पत्र की समस्या के कारण सपेरा जाति के लोग बच्चों को पढ़ाई में बाध्यता तथा किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है अवगत कराना है कि सपेरा समाज के जाति प्रमाण पत्र कंजर जाति से जारी किया जा रहे थे परंतु अब उन पर भी बंदिश लगा दी गई है अवगत कराना है कि सपेरा समाज उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जति में दर्ज कराई जाए अवगत कराना है कि सपेरा जाती जब तक अनुसूचित जाति में दर्ज नहीं होती है तब तक सपेरा जाति के जाति प्रमाण पत्र कंजर जति से जारी किए जाएं जिससे सपेरा जाति के लोगों को सरकारी सुविधा प्राप्त करने में कोई दिक्कत ना हो सके