A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तराखंड
Trending

डोईवाला मे नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ग

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नंदू समेत 20सभासदों ने ली शपथ

हाल ही सपन्न हुए नगर निकाय चुनाव मे
नगर पालिका डोईवाला के अध्यक्ष पद पर नरेंद्र सिंह नेगी सहित 20 सभासदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली, शपथ से पूर्व पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने नगर पालिका में पहुंचकर हवन यज्ञ और पूजा अर्चना की। उसके बाद
11 बजे डोईवाला के ऋषिकेश रोड स्थित शहीद दुर्गामल्ल पीजी कॉलेज डोईवाला मे देहरादून सदर उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और 20 सभासद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

इस दौरान मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और विधायक बृजभूषण गेरोला ने इस मौके पर नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और 20 वार्डो के सभासदों को शुभकामनाएं और बधाई दी।

डोईवाला के 20 वार्डो के इन नवनिर्वाचित सभासदों ने ली शपथ

वार्ड नंबर 1- मनीष धीमान,वार्ड नंबर 2- सुरेश सैनी,वार्ड नंबर 3- कल्पना नेगी राणा,वार्ड नंबर 4- अरुण सोलंकी,वार्ड नंबर 5- राकेश डोभाल,वार्ड नंबर 6- प्रियंका मनवाल,वार्ड नंबर 7- राजेश भट्ट,वार्ड नंबर 8- संदीप सिंह नेगी,वार्ड नंबर 9- प्रदीप सिंह नेगी, वार्ड नंबर 10- ईश्वर सिंह रोथान,वार्ड नंबर 11- अमित कुमार,वार्ड नंबर 12- बबीता देवी,वार्ड नंबर 13- गौरव मल्होत्रा,वार्ड नंबर 14- सुशीला सैनी,वार्ड नंबर 15 – रियासत अली,वार्ड नंबर 16- सुरेंद्र कुमार उर्फ सुंदर लोधी,वार्ड नंबर 17- विनीत राजपूत,वार्ड नंबर 18- सुनीता सैनी,वार्ड नंबर 19- जमना देवी,वार्ड नंबर 20- रीना कोठारी

इस दौरान राज्य मंत्री विश्वास डाबर,विधायक ब्रजभूषण गेरोला,पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी शमशेर सिंह पुंडीर, चुनाव संयोजक रामेश्वर प्रसाद लोधी, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी, ममता नयाल, मीडिया कोऑर्डिनेटर हरीश कोठारी, मंडल महामंत्री रविंदर बेलवाल, आशा कोठारी, ईश्वर चंद अग्रवाल,आदेश पवार, पूनम चौधरी,उषा कोठारी, अनीता अग्रवाल, पूनम तोमर, चंद्रकला ध्यानी,पूर्व ग्राम प्रधान गीता सावन , पूर्व ग्राम प्रधान नीलम नेगी रीता नेगी, विक्रम सिंह नेगी, सुमेर चंद रवि, पम्मी राज सिंह, सुंदर दास, ललित जायसवाल, मनीष छेत्री, इस्लाम अहमद, योगी पवार, अवतार सिंह सैनी, दरपान बोरा, संपूर्ण रावत, मंजू नेगी,सुशील वर्मा, पुरुषोत्तम डोभाल, हिमांशु राणा,, विनय जिंदल, अनिल चौहान, आनंद सिंह राणा, संजय चमोली, उधम सिंह सोलंकी, पुष्कर नेगी, राजकुमार पुंडीर, विनीत लोधी, नरेश उनियाल, विनोद पाल, वेद प्रकाश धीमान, बल्लु सिंह प्रकाश कोठारी, कपिल कुमार, अनुज कुमार,आदि मौजूद थे

Back to top button
error: Content is protected !!