A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

परियोजना का कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी । जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना का कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें जिससे 5000 हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होगी साथ ही जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना से प्रभावित विस्थापितों के लिए विस्थापित क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएँ । उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना की बैठक में दिए इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, सांसद प्रतिनिधि रामेश्वर नामदेव, जनपद अध्यक्ष जैसीनगर बृजेंद्र सिंह ठाकुर, भू-अर्जन अधिकारी श्रीमती जूही गर्ग, एसडीएम रोहित वर्मा, परियोजना प्रबंधक बीना जी एन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि परियोजना का कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें जिससे कि 5400 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी जिसमें 8500 किसान लाभान्वित होंगे साथ ही 1.15 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी हो सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि परियोजना में 23 ग्राम लाभान्वित होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि यह परियोजना सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी एवं किसान भाइयों की आय दोगुनी होगी। यह परियोजना मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के शुरू होने से जहां क्षेत्र समृद्ध होगा वहीं किसान भाई भी आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे।कलेक्टर ने कहा कि यह परियोजना जेरा के पास धसान नदी पर 170.88 करोड रुपए की लागत से तैयार की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि परियोजना के संबंध में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए साथ में सभी ग्रामों में कलश यात्रा भी निकाली जावे। परियोजना प्रबंधक जी एन सिंह ने बताया कि इस परियोजना से बांसा, देवल, चोरी, ढकरई, ईश्वरवारा, करहद, खरमऊ, महुआखेड़ा, मिड़वास, मुड़िया, चंपक मुडरी, परासिया, रीछई, सेमरा घाट, सेमराधोना, सेमरा कला, सिवान, सिंगार चोरी, सिंगरमुडी, ताजपुर, तोड़ा, तड़पदार ग्राम लाभान्वित होंगे। इसी परियोजना में बिजोरा, पड़रिया कला एवं सागौनी पुरैना ग्रामों को भी जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। भू-अर्जन अधिकारी श्रीमती जूही गर्ग ने बताया कि इस परियोजना में विस्थापित होने वाले 10 परिवारों को सागर विकासखंड के ग्राम सालेरा में आवासीय कॉलोनी में विस्थापित किया जाएगा जिसमें समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विस्थापित होने वाले प्रत्येक परिवार को मकान बनाने के लिए 900 वर्ग फीट प्लॉट आवंटित किया जाएगा इसके लिए उनको राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सभी 10 परिवारों को अलग-अलग मदद के हिसाब से 6 लाख 63 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर श्रीमती रेखा चंचल बैंस, अरविंद कल्याण सिंह, श्रीमती सोनाबाई लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि की मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!