मध्यप्रदेशशेओपुर

हरदा फैक्ट्री में हुए विस्फोटक के बाद हरकत में विजयपुर प्रशासन, किया औचक निरीक्षण 

श्योपुर जिला संवाददाता महेश कुशवाह

विजयपुर

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में फटाका फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद विजयपुर में प्रशासन हरकत में आ गया है मंगलवार दोपहर 1:00 बजे संयुक्त टीम ने पटाखे की दुकानों और गोदाम की जांच करने में जुट गई है एसडीम बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि विजयपुर क्षेत्र के चंदेली और बंदपुरा पर लगे क्रेशर पर देखा गया कि कहीं कोई विस्फोटक पदार्थ पत्थर फोड़ने के लिए भंडारण तो नहीं कर रहे दोनो क्रेशर पर कोई भंडारण नही पाया गया क्रेशर मालिक द्वारा बताया गया कि हम रात में जिलेटिन मंगाते है और सुबह ही उपयोग कर लेते है उसके बाद दीपावली के समय पटाखों की दुकान लगाने वालो से संपर्क किया गया गांधी चौक बर के नीचे स्थित पटाखे बनाने वाले लोगों के देखा गया वही गांधी चौक स्थित एक फोटोकॉपी की दुकान से चार फुंजरी के पैकेट जप्त किए गए विजयपुर क्षेत्र कही कोई विस्फोटक पदार्थ का भंडारण नही मिला है एसडीएम बीएस श्रीवास्तव का कहना है कि शासन के नियम के विपरीत यदि कोई दुकान या भंडारण पाया जाता है तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर एसडीओपी अतुल सिंह थाना प्रभारी सतीश दुबे मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!