
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: 17 मार्च सोमवार को नागपुर में हुई हिंसा आगजनी की वारदात के मामले में साइबर पुलिस ने हिंसा फैलाकर वीडियो पोस्ट करने बढ़ावा देने वाले 50 लोगों को इसमे आरोपी बनाया है। जानकारी अनुसार इन सभी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। छह लोगों पर देशद्रोह के अंतर्गत मामला भी दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हिंसा जनित भड़काऊ भाषण वीडियो डालने वायरल करने वालों पर सख्त कार्रवाई और नजर रखी जा रही है। नागपुर में सोमवार की रात हुई हिंसा की वारदात मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में यशोधरानगर के फहीम खान सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हिंसा भड़काने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया गया है। हिंसा भड़काने के लिए फेसबुक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आतंकवादी गतिविधि से जुड़े कंटेंट पोस्ट किए गए। नागपुर पुलिस इस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है