
नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 95 करोड 79 लाख का प्रस्ताव पारित
बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा का होगा भव्य पुर्न निर्माण
पालिका क्षेत्र में समग्र विकास के लिये जारी है प्रयास- नेहा वर्मा
बस्ती। शनिवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पालिका सभागार में अध्यक्ष नेहा वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए प्रस्तावित बजट 95,79,73,000 (पन्चानवे करोड उन्यासी लाख तिहत्तर हजार रूपया) का प्रस्तुत किया गया जिसे सदन में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। बोर्ड की बैठक में कटेश्वर पार्क स्थित अम्बेडकर पार्क का सुन्दरीकरण एवं पुर्ननिर्माण, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का पुर्नस्थापना का प्रस्ताव सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया ।
इसके साथ ही बोर्ड द्वारा नगरीय क्षेत्र में पाइप लाइन विस्तार किये जाने, निर्मली कुण्ड स्थित जलाशय के निकट नलकूप स्थापना एवं पम्प हाउस सहित निर्माण किये जाने, पुराने फायर हाइडेन्ट को पुर्न संचालित कराये जाने, पालिका सीमान्तर्गत सम्मानित नागरिकों को बन्दरों के आतंक से छुटकारा दिलाये जाने हेतु बन्दरों को पकडवाकर सुरक्षित दूरस्थ स्थान पर छोडवाये जाने, वार्ड में नागरिक सुविधाओं के दृष्टिगत सफाई कर्मचारियों की संख्या बढाये जाने, खराब लाइट को ठीक कराये जाने, रोडवेज स्थित भगत सिह पार्क का सुन्दरीकरण कराये जाने, रंजीत चौराहा पर महाराणा सांगा जी का स्मारक बनाये जाने, प्रधानमन्त्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र को लाभान्वित कराये जाने, जन्म-मृत्यु पंजीकरण का सरलीकरण किये जाने, मोहल्ला चाईपुरवा का नाम बदलकर निषाद नगर किये जाने का प्रस्ताव सहित निर्माण एवं विकास संबंधी तमाम कार्यो को सदन द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होने पालिका क्षेत्र की जनता से जो वायदा किया था उसे चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है। विकसित, सुविधा सम्पन्न नगर पालिका क्षेत्र का विकास उनका लक्ष्य है जो सबके सहयोग से पूरा होगा। कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के समग्र विकास के लिये अनेक प्रस्ताव भेजे गये हैं उनके स्वीकृति के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
अधिशासी अधिकारी, उप जिलाधिकारी (प्रशिक्षु) सुनिष्ठा सिंह ने वार्ड की समस्याओं को ध्यान से सुना गया तथा उनका यथा सम्भव संसाधनों के अनुसार निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में सभासद अमरावती देवी, राजन ठाकुर, रोली, इन्द्रावती देवी, विद्यावती देवी, ममता, रवीन्द्र कुमार, मोहम्मद इदरीस, मुहम्मद अयूब, दिनेश गुप्ता, निर्मला देवी, मन्जू श्रीवास्तव, निर्मला देवी, पंकज कुमार चौधरी, श्रीमती बैजन्ती सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सर्वेश यादव, जगदीप श्रीवारवत, रूकईया खातून, प्रफुल्ल, परमेश्वर शुक्ला, श्रीमती शाहजहाँ, रमेश कुमार सहित सदन लिपिक राजीव शंकर श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी लेखाकार गणेश कुमार सिह, जलकल अभियन्ता अर्चना कुमारी, जे०ई० निर्माण अर्पित निगम , प्रकाश निरीक्षक अमित शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.