
समाजवादी पार्टी ने हमेशा न्याय और मानवीय मूल्यों को महत्व दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर दिनांक 30 मार्च 2025 को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने हरैया विधानसभा क्षेत्र, थाना दुबौलिया अंतर्गत ग्राम- उभाई पहुंचकर स्वर्गीय श्री आदर्श उपाध्याय जी के शोक संतप्त परिवार से भेंट की ।
परिवार के इस अपार दुःख में सहभागी होते हुए, समाजवादी पार्टी की ओर से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा गया एवं समाजवादी पार्टी जिला इकाई बस्ती के तरफ से नगद एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई। यह सहयोग मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पार्टी की उस विचारधारा का हिस्सा है जो हर पीड़ित और शोषित के साथ खड़ी होती है।
यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गंभीर स्थिति में, जब स्वर्गीय आदर्श उपाध्याय जी को पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, तब उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दी गई, और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। यह अन्यायपूर्ण एवं असंवेदनशील कृत्य समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
समाजवादी पार्टी अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई को अंतिम परिणाम तक ले जाने के लिए संकल्पबद्ध है। हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े थे, हैं और हमेशा रहेंगे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.