
जोधपुर।।लूणी।। आज सुबह कुड़ी होद से मंगल नगर जाने वाली मेन राइजिंग पानी पाइप लाइनों पर अवैध जल कनेक्शन कर पानी बेचने वालों के खिलाफ जलदाय विभाग जोधपुर द्वितीय के लूणी उपखंड की टीम की कार्यवाही से हड़कंप मच गया। अवैध रूप से पानी बेचने वाले टैंकरों के मालिक टैंकर सहित भूमिगत हो गए। पुलिस जवानों के साथ मानसिंह धाकड़ सहायक अभियंता एवं निखिल चावड़ा कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए कई अवैध जल कनेक्शन धारकों के जल संबंध विच्छेद करते हुए चोरी किए गए पानी की राशि वसूली के नोटिस थमाए। टीम में भंवरलाल बुडीया, बीरबल बिश्नोई, हरिराम खावा, सोहनलाल बिश्नोई, सहीराम साहू आदि कई लोगों ने कार्यवाही में सहयोग कर आम जन से अवैध जल संबंध पुन स्थापित न करने की अपील की।
जलदाय विभाग लूणी के सहायक अभियंता ने बताया की जरूरत पड़ने पर इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी तथा विभाग का प्रयास रहेगा की अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सुगमता से पानी पहुंचे।