कोरियाछत्तीसगढ़

*स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सोनहत का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित*

 

 

सोनहत: दिनाक 29/04/2025 को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सोनहत में सत्र 2024 25 के कक्षा 1 से 4, 6, 7, 9 और 11 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति रही।

 

कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य श्री आर. के. मिश्रा ने विद्यार्थियों और पलकों को परीक्षा परिणाम आशानुरूप न होने पर उत्पन्न होने वाले तनाव प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास की महत्ता समझाई तथा आने वाले शैक्षणिक वर्ष के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

विद्यालय के शाला विकाश एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  के.पी. सिंह के द्वारा मेधावी छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गया। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे, जिन्होंने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

 

विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इसी तरह आगे भी लगातार प्रयास किए जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!