A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

बारिश से रेलवे-स्टेशन पर जलजमाव, ट्रेनें प्रभावित

वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: आज बुधवार की सुबह हुई तेज बारिश के कारण नागपुर रेलवे-स्टेशन पर बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। प्लेटफार्म जलमग्न हो गए। रेल की पटरियां पानी मे डूब गई जिससे कई प्रमुख सेवाएं ठप्प सी हो गई। यात्रियों को परेशानी झेलना पड़ गया। प्लेटफार्म पर रूकी हुई ट्रेनों के बेसमेंट तक बारिश का पानी पहुंचने लगा। रेल यात्रियों को प्लेटफार्म पर जलभराव के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी। आपातकालीन पंपिंग व्यवस्था शुरं कर पानी निकालने का काम किया गया। रेल अधिकारीगण स्थिति को सम्हालने के दौड़ पड़े। निरिक्षण दल संभावित विद्युत एवं सिग्नलिंग खतरों का आकलन कर रहे है। मंगलवार की देर रात से शुरू हुई भारी बारिश के चलते शहर की जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनो मे और बारिश की संभानाएं जताई है। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह पुष्टि की है कि रेलवे ट्रैक पर जलजमाव के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही है या उनका मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!