
दबंगों ने घर में घुस कर महिला पर किया जानलेवा हमला, अब पीड़िता लगा रही थाने के चक्कर
हमीरपुर-
जनपद के थाना सिसोलर क्षेत्र के भुलसी गांव में दबंगों ने एक युवती की घर में घुस कर पिटाई कर दी और लाठी डंडा से हमला कर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना के बाद पीडिता का मोबाइल और मंगलसूत्र लेकर दबंग शिकायत करने पर जान से मारने और अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग गए
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही पुलिस को बेहतर कानून व्यवस्था के लिए छूट दे रहे हों लेकिन जनपद पुलिस पर इनके आदेश का जरा भी असर नजर नहीं आ रहा. थाना सिसोलर के ग्राम भुलसी निवासीया रानी पत्नी कैलाश ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि जब उसने अपने खेत में जबरन बालू के डंप लगाने वाले निलेश पुत्र रामकृपाल को मना किया तो निलेश, मुन्ना, भूरी ,रश्मि , इंदि पत्नी मुन्ना प्रजापति आदि ने एकराय होकर लाठी डंडा से हमला कर घायल करने के बाद पीडिता का फोन और मंगलसूत्र छीन लिया पीड़िता थाने के चक्कर लगाती रही पर पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की और न ही उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गंभीर हालत होने के बाद भी पीड़िता न्याय के लिए पुलिस प्रशासन के चक्कर लगा रही है.इधर, दबंग लगातार पीड़िता परिवार को धमका रहे हैं और पुलिस कार्रवाई करने के बजाय आरोपियों को संरक्षण प्रदान कर रही है. जिसके चलते पीड़ित परिवार खौफ के साये मै जीने और गांव से पलायन करने को मजबूर है.हालांकि, पीड़ित की माने तो पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद चिकित्सकीय परीक्षण कराकर कार्यवाही का अब आश्वासन दिया गया है