
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664 -कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देशन में आयोजित जनसुनवाई में दिव्यांग हितग्राही मोहम्मद हसीन कुरैशी द्वारा यह शिकायत प्रस्तुत की गई कि उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र तो बना हुआ है, किंतु डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र अब तक जारी नहीं हुआ है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। परिणामस्वरूप उसी दिन कुरैशी का UDID Card जारी कर दिया गया। इस त्वरित एवं संवेदनशील समाधान से मोहम्मद हसीन कुरैशी अत्यंत संतुष्ट एवं प्रसन्न हैं।












