
सीकर. समग्र शिक्षा अभियान परियोजना के अंतर्गत मारु स्कूल स्थिति समसा कार्यालय सीकर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, श्रवण यंत्र, घुटने के बेलट, ब्रेल कीट, एम आर किट, मोबाईल, रोलेक्टर आदि प्रदान किए गए। डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर विशेष शिक्षा विनोद बाटड ने बताया कि इस से पूर्व गत वर्ष शिविर में 102 स्कूली दिव्यांग बच्चों का भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के विशेषज्ञ द्वारा अंग उपकरण असेसमेंट किया गया। बुधवार को उन्हीं दिव्यांग विद्यार्थियों को अभिभावकों की उपस्थिति में सहायक परियोजना समन्वयक विक्रम सिंह एवं रामेश्वरलाल बिजारणियां, प्रोग्राम ऑफिसर राजेश पारीक, मुकेश निठारवाल, स्पेशल एजुकेटर सुरेश कुमार भास्कर, भगतसिंह ने उपकरण प्रदान किए।
इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक विक्रमसिंह ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों एवं परियोजना के कार्मिकों से अपील करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के प्रति सहानुभूति के बजाय सम्बलन प्रदान करने की भावना से कार्य करें। एपीसी रामेश्वर लाल बिजारणियां ने विभागीय योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए लाभ उठाने का आव्हान किया।
कार्यक्रम अधिकारी राजेश पारीक ने दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं से परिचय करवाया। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम ऑफिसर मुकेश निठारवाल ने करते हुए दिव्यांगजनो की हौसला अफजाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। स्पेशल एजुकेटर विशेष शिक्षा सुरेश कुमार भास्कर ने अभिभावकों की काउंसलिंग कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ टीम ने उपकरणों के उपयोग व संचालन के बारे में जानकारी देकर रख -रखाव के बारे में बताया। संदर्भ व्यक्ति विशेष शिक्षा भगतसिंह, बनवारीलाल, उत्तमसिंह, रामचंद्र ने श्रेणीवार दिव्यांगता की चुनौतियों से अभिभावकों को रूबरू कराकर आवश्यक मार्गदर्शन दिया।