शादी समारोह में प्रेमिका के पहुंचने से मचा हंगामा, दूल्हे पर वादाखिलाफी का आरोप
गागलहेड़ी (सहारनपुर)।
थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में एक शादी समारोह उस समय हंगामे का केंद्र बन गया जब दूल्हे की कथित प्रेमिका शादी स्थल पर पहुंचकर निकाह रुकवाने का प्रयास करने लगी। शेरपुर गांव के निवासी दिलबहार अपनी बारात लेकर गागलहेड़ी पहुंचा था। लेकिन समारोह के बीच केरल से आई एक युवती ने वहां पहुंचकर दिलबहार पर शादी का वादा तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया।
युवती का कहना है कि दिलबहार ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब वह किसी और से निकाह करने जा रहा था। इस दावे के बाद शादी समारोह में तनाव का माहौल बन गया। दोनों पक्षों में गर्मा-गर्मी शुरू हो गई और बात हाथापाई तक पहुंचने लगी।
स्थिति बिगड़ते देख आयोजकों ने तुरंत थाना गागलहेड़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।
दूल्हे के परिवार ने युवती के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे दूल्हे को बदनाम करने की साजिश बताया। घटना के बाद शादी को फिलहाल रोक दिया गया है।
यह मामला स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
एडिटर, वन्दे भारत लाइवटी वी न्यूज़