छात्रो का जत्था पर्यटक व धार्मिक स्थलो के लिए रवाना
गडहनी। मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत मंगलवार को प्रखण्ड अन्तर्गत +2, जनता उच्च विद्यालय बलिगांव गडहनी, भोजपुर से दार्शनिक स्थल शेरशाह सूरी सासाराम रोहतास एवं अन्य पर्यटन एवं धार्मिक स्थलो के लिए परिभ्रमण दल को प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।श्री कुमार ने बताया कि इस परिभ्रमण दल मे शामिल छात्र छात्राओं की टीम बिहार दर्शन के तहत मंगलवार को सासाराम के पायलट बाबा धाम, मां ताराचण्डी धाम, शेरशाह सूरी मकबरा तथा भभुआ के मां मुंडेश्वरी मंदिर एवं अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेगी।
इस टीम में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, शिक्षक अबोध शर्मा, संजय कुमार, अंतिम कुमार पंडित, लिपिक अशोक कुमार सिंह एवं परिचारी बेबी कुंवर सहित छात्र छात्राओं में निशा कुमारी, कंचन कुमारी, पल्लवी कुमारी, आभा कुमारी, नंदिनी कुमारी, निशा कुमारी, बबीता कुमारी, रूपा कुमारी, मनीष कुमार, अमृत कुमार, आशीष कुमार, विशाल कुमार, पवन कुमार, रतन कुमार, गोविंद कुमार, अंकुर कुमार, आबिद, प्रिंस कुमार सहित कुल 41 छात्र छात्राओं का जत्था शामिल है।सभी लोग इस परिभ्रमण से काफी प्रसन्नचित दिखे।