महाराष्ट्र राज्य मराठी बनाम गैर-मराठी विवाद फिर गरमाया, अब राज ठाकरे के बेटे ने सीएम फडणवीस से कर दी यह बड़ी मांग
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बाद अब उनके बेटे अमित ठाकरे भी मराठी भाषा के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के सभी स्कूलों और कॉलेजों के नाम मराठी भाषा में मुख्यद्वार पर अनिवार्य रूप से लिखने की मांग की है।
मीनाक्षी विजय कुमार भारद्वाज/मुंबई महाराष्ट्र राज्य मराठी बनाम गैर-मराठी विवाद फिर गरमाया, अब राज ठाकरे के बेटे ने सीएम फडणवीस से कर दी यह बड़ी मांगमुंबई/महाराष्ट्र: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बाद अब उनके बेटे अमित ठाकरे भी मराठी भाषा के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के सभी स्कूलों और कॉलेजों के नाम मराठी भाषा में मुख्यद्वार पर अनिवार्य रूप से लिखने की मांग की है।अमित ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भुसे और उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा है कि मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा मिला है, ऐसे में अब समय आ गया है कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएं।ज्ञापन में अमित ठाकरे ने यह भी उल्लेख किया है कि राज्यभर के सभी शैक्षणिक संस्थानों के नामपट मराठी में और उचित आकार में स्कूल और कॉलेजों के प्रवेश द्वार पर लगाए जाएं, ताकि मराठी भाषा को उसकी पहचान और सम्मान मिल सके।इससे पहले राज ठाकरे की मनसे कई पत्र लिखकर बैंक में, दुकानों पर और सरकारी संस्थानों पर मराठी भाषा का इस्तेमाल करने का आग्रह कर चुकी है। वहीं, मनसे के कई कार्यकर्ताओं ने लोगों की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी थी कि वे उत्तर भारत से आते हैं और उन्हें मराठी बोलनी नहीं आती।इसके वीडियो भी वायरल हुए थे, जो खुद मनसे सैनिकों ने किए थे।वहीं, राज ठाकरे ने मराठी भाषा के प्रमोट करने के लिए सरकार के सामने कुछ सुझाव रखने की बात कही थी. मंत्री उदय सामंत ने कहा था कि राज ठाकरे के पास अच्छे सुझाव हैं, उन पर चर्चा की जा सकती है।जब बैंक कर्मचारी यूनियन ने इस मामले की शिकायत सरकार से की, तो सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर पहुंचे रायपुर – अवंती विहार में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन
14/04/2025
जनपद श्रावस्ती में डा0 भीम राव अम्बेडकर जयंती के दृष्टिगत मा0 जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों द्वारा स्मारक स्थलों पर की गई साफ-सफाई
14/04/2025
#कासगंज में हजारा नहर पर अपने मंगेतर के साथ आई युवती से गैंगरेप करने वाले 08 आरोपी 1.अखलेश प्रताप सिंह उर्फ एपीएस उर्फ गब्बर पुत्र दिनेश सिंह निवासी गढ़ी अड्डा दुर्गा कालोनी कस्बा व थाना व जनपद कासगंज । 2. अमित कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी मिर्जा तयैबपुर कोठी थाना ढोलना जनपद कासगंज 3. सोनू उर्फ सत्यपाल पुत्र राजपाल निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज 4. अजय कुमार पुत्र प्रेमशंकर निवासी नगला बीच थाना ढोलना जनपद कासगंज 5. रिंकू पुत्र शेर सिंह निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज 6. सौरभ पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी कोठरा थाना ढोलना जनपद कासगंज 7. बृजेश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नगला थान थाना व जनपद कासंगज 8. सोनू कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल!
14/04/2025
मण्डलेश्वर में पक्षकारों के लिए मध्यस्थता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
14/04/2025
पत्रकार प्रोडक्शन एक्ट मांग को लेकर पत्रकारों द्वारा पैदल मार्च
14/04/2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंबेडकर जयंती पर हरियाणा को तोहफा, कई विकास परियोजनाएं करेंगे शुरू
14/04/2025
तेरह अप्रैल, वह काली घड़ी शिवानी जैन एडवोकेट
14/04/2025
हीरा नगर में आईपीएल सट्टेबाजी का धंधा, महिला ने की शिकायत
14/04/2025
जुनून शिवानी जैन एडवोकेट
14/04/2025
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की मासिक बैठक आयोजित,कॉ लोनी निर्माण में देरी पर जताई चिंता
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!