[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

वाराणसी की खबरें : दो किमी लंबी रैली में वीसी-छात्र बने तिरंगा यात्री, गूंजा-वंदेमातरम्, काशी की सड़कों पर कई जगह उतरे देशभक्त

वाराणसी की खबरें : दो किमी लंबी रैली में वीसी-छात्र बने तिरंगा यात्री, गूंजा-वंदेमातरम्, काशी की सड़कों पर कई जगह उतरे देशभक्त

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वाराणसी की खबरें : दो किमी लंबी रैली में वीसी-छात्र बने तिरंगा यात्री, गूंजा-वंदेमातरम्, काशी की सड़कों पर कई जगह उतरे देशभक्त

वाराणसी की खबरें : दो किमी लंबी रैली में वीसी-छात्र बने तिरंगा यात्री, गूंजा-वंदेमातरम्, काशी की सड़कों पर कई जगह उतरे देशभक्त
वाराणसी की खबरें : दो किमी लंबी रैली में वीसी-छात्र बने तिरंगा यात्री, गूंजा-वंदेमातरम्, काशी की सड़कों पर कई जगह उतरे देशभक्त

 

चन्दौली बीएचयू में मालवीय भवन से शुरू होकर परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर यानी दो किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने हर घर तिरंगा यात्रा रैली की अगुवाई की। हाथों में तिरंगा लेकर रैली में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम देश की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम यह संकल्प लें कि मालवीय जी के सपनों के भारत और विश्वविद्यालय के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।

रैली में रेक्टर प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, दक्षिणी परिसर, बरकछा के आचार्य प्रभारी प्रो. वीके मिश्रा, प्रबंध शास्त्र संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. बीसी कापड़ी और राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ. स्वप्ना मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

छात्रों ने हाथ में तिरंगा लेकर निकाली साइकिल यात्रा

 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली गई। इसमें सभी विद्यार्थी हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय बोलते हुए छात्र प्रशासनिक भवन से निकले। यात्रा विश्वविद्यालय से निकलकर मलदहिया, फातमान से निकलकर वापस विश्वविद्यालय कैंपस में समाप्त हुई।

राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में कुलपति प्रतिनिधि प्रो. सुधीर कुमार शुक्ला, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय व परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने पंत प्रशासनिक भवन के सामने स्थित महात्मा गांधीजी की प्रतिमा के पास से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली काशी विद्यापीठ के गेट नंबर 2 से निकलकर फातमान रोड होते हुए काशी विद्यापीठ के गेट नंबर 3 से वापस आई और क्रीड़ा परिषद में संपन्न हुई। इस दौरान कुलानुशासक प्रो. केके सिंह, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, प्रो. राजमुनि, प्रो. आनंद शंकर चौधरी मौजूद रहे।सर्वोदय इंटर कॉलेज से निकली तिरंगा यात्रा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्वोदय इंटर कॉलेज लखनसेनपुर से तिरंगा यात्रा निकाली। यह कपसेठी चौराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू निहला सिंह के प्रतिमा के पास समाप्त हुई। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रवीर बाबू निहाला सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर देवेंद्र प्रताप सिंह, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, रामविलास पटेल, अजय सिंह मुन्ना, अभिषेक मौजूद रहे।

शूलटंकेश्वर में 70 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकली यात्रा

 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को क्षेत्र के पंचकोशी मार्ग स्थित औढ़े तिराहे पर शूलटंकेश्वर मंडल अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने की।

 

औढ़े से भदवर, अष्टभुजा, देऊरा, काशीपुर पहुंची जहां पर क्वीन पीएस कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों के सहयोग से 70 मीटर लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई। यात्रा मातलदेई चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। संचालन दीपक सिंह व अजय दुबे और स्वागत शारदा प्रसाद उर्फ गुड्डू सिंह व धन्यवाद ज्ञापन गोपाल नारायण सिंह ने किया

शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में हुई चित्रकला प्रतियोगिता, 100 प्रतिभागी हुए शामिल

लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय की ओर से मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पंडित सुगानू में हर घर तिरंगा विषयक चित्रकला प्रतियोगिता व तिरंगा वितरण का आयोजन हुआ। इसमें कुल 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। हर घर तिरंगा पर सुंदर चित्रांकन करने वाले बच्चे पुरस्कृत हुए।

 

प्रतियोगिता में पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरण शैलेंद्र किशोर पांडेय मधुकर, सह संयोजक, काशी क्षेत्र ने किया। प्रथम पुरस्कार सत्यम चौहान, द्वितीय पुरस्कार उदय कुमार प्रजापति व तृतीय पुरस्कार रोहन साहनी को मिला। सांत्वना पुरस्कार अखिलेश यादव व आसिया को मिला। संचालन शैलेश सिंह ने किया।, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुंगुलपुर अंडरपास से तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें देशभक्ति के नारों के साथ भारत माता के प्रति लोगों ने अपनी आस्था व्यक्त की। सैकड़ों तिरंगे लेकर लोगों ने शहीदों को याद किया। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रकाश दुबे, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, भोलानाथ उपाध्याय, मुक्तिनारायण मौर्य, अजीत सिंह, अजय गुप्ता, मनीष चौहान प्रधान, प्रदीप सेठ राजू रहे।

एयरपोर्ट से गूंजा देशभक्ति का संदेश, निकाली गई तिरंगा बाइक रैली

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!