
महिला फैशन डिजाइनिंग के 30 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उदयपुर ब्यूरो चीफ/लिम्बाराम उटेर
कोटडा आदिवासी संस्थान के द्वारा 21 अगस्त से महिला फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा था जिसमें कोटडा ब्लॉक की अलग-अलग ग्राम पंचायत से 34 महिलाओं ने भागीदारी की जिन्होंने 30 दिन तक गैर आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें उनके द्वारा लहंगा, ब्लाउज, बेबी सूट बनाना सीखा अब अपने रोजगार को स्थापित करने के लिये सभी प्रकार के कपड़े सिलने के लिए सक्षम हो गई है और अब अपने घर पर जाकर अपने गांव सिलाई का कार्य करेंगी!
कार्यक्रम के समापन के दौरान संस्थान के सचिव बाबूलाल गमार ने बताया कि आप लोगों को यहां से जो कार्य सीखाया गया है उसे निरंतर कार्य से जुड़ा रखना होगा यह कार्य को और बेहतर बनाने के लिए हम लोगों को अधिक से अधिक काम करने की जरूरत है अगर हम लोग इस कार्य से दूर हो जाते हैं तो यह काम भी हम धीरे-धीरे भूल जाएंगे! हम लोगों को हमारे गांव के अलावा भी शहरों से रोजगार खोज कर सिलाई का कार्य करना होगा जिससे अधिक पैसे कम कर घर घर चला सकते हैं
सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली आशा देवी ने बताया कि मैं एक छोटे से ग्राम से आता हूं जहां पर कोई भी महिला सिलाई नहीं करती है और सिलाई करने के लिए 10 से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिससे ग्राम वासियों को बहुत ही पैसे लग जाते हैं अब मेरे द्वारा यहां एक महीने में प्रशिक्षण प्राप्त किया है जिससे मेरे ग्राम के लोगों को वहीं पर सिलाई का कार्य करूंगी और कम पैसे में उनका अपने गांव में ही कार्य हो जाएगा इस कार्य से मैं मेरे परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सकूंगी मेरे पति के साथ घर चलाने में सहयोग करूंगी
संस्थान के कोषाध्यक्ष चंदू राम गरासिया ने बताया कि यह महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास किया महिलाएं खुद अपने रोजगार स्थापित कर सकती है आत्मनिर्भर बनकर पति के साथ मिलकर घर चलाने में सहयोग कर रही है अभी तक संस्थान के द्वारा 134 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है जो सभी महिलाएं अपने घर पर सिलाई का कार्य कर रही है
इस दौरान संस्थान के क्षेत्रीय समन्वयक मुकेश योगी ट्रेनर राधेश्याम अहीर, रमेश कुमार गमार, प्रवीण कुमार मौजूद रहे