
दरभंगा, 05 जनवरी 2026।
दरभंगा प्रमण्डल में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, श्री हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में प्रमण्डलीय सभागार, दरभंगा में शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दरभंगा प्रमण्डल, मो. असगर अली सहित दरभंगा प्रमण्डल के तीनों जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा करते हुए आयुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देते हुए विद्यालयों में आधारभूत संरचना, चाहरदीवारी निर्माण, पेयजल, बेंच-डेस्क, शौचालय, नियमित साफ-सफाई एवं विद्यार्थियों की सुरक्षित आवागमन व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा संचालित सभी शैक्षणिक योजनाओं का लाभ प्रत्येक विद्यार्थी तक समय पर पहुंचे, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जाए। उन्होंने सेवांत लाभ के ससमय भुगतान, शिक्षकों एवं कर्मियों, रसोइया और रात्रि प्रहरी के वेतन का नियमित भुगतान, साइकिल एवं पोशाक योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, भूमिहीन विद्यालयों की पहचान तथा मध्यान्ह भोजन योजना के सुचारु संचालन की भी गहन समीक्षा की।
इसके साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शिक्षकों की उपस्थिति का नियमित अनुश्रवण करने, विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने दो टूक कहा कि शिक्षा विभाग की योजनाओं में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अंतिम पंक्ति के छात्र तक लाभ पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
बैठक में आयुक्त के सचिव-सह-उप निदेशक (खाद्य) सुशील कुमार मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करने का आश्वासन दिया।




















