
हर्रायापुर कौशांबी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मुरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत कोरबा तालाब में आज सुबह मंगलवार के दिन अजगर निकलने से ग्रामीण में भय ब्यात है जो की गांव वालों को आने जाने में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों ने वन विभाग को फौरन जानकारी दिया तो मौके पर वन विभाग के अधिकारी ब्रिजलाल वा डायल 112 के सहयोग से अजगर को पकड़ कर के वन विभाग के अधिकारी अपने कब्जे में ले लिया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वन्दे भारत न्यूज़
विजय कुमार शुक्ला की खाश रिपोर्ट