अयोध्या आरटीओ विभाग का कारनाम आया सामने रौनाही टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान राम नगर लखनऊ से खरबूजा लादकर देवरिया ले जा रहे डीसीएम की कल रात 10 बजे निकाली आरटीओ ने चाभी।आरटीओ के कर्मचारी चाभी लेकर गायब।ड्राइवर संदीप अवस्थी रात से ही इधर-उधर घूम आरटीओ साहब की कर रहा तलाश।अभी तक नही मिली डीसीएम की चाबी।डीसीएम पर लदा है खरबूजा।भीषण गर्मी में कच्चा माल खरबूजा खराब होने को लेकर ड्राइवर है चिंतित।ड्राइवर संदीप अवस्थी के साथ पीआरबी 112 के पुलिस कर्मी भी कर रहे मदद अभी तक नही लग सका पता कौन से आरटीओ ने लगाई थी टोल प्लाजा रौनाही पर चेकिंग करवाही न करने की वजाय चाभी लेकर गायब होना कहां का है कानून
2,509 Less than a minute