कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP
रीठी नगर की बिगड़ैल विद्युत व्यवस्था की शिकायत लेकर शुक्रवार की शाम रीठी नगर के जागरूक युवा विद्युत कार्यालय पहुंचे और यहां जेईई विमल चन्द्र मिश्रा से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। जिस पर जेईई ने तीस जून के पहले नगर विद्युत व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि रीठी नगर में वर्ष 1975 विद्युत सप्लाई प्रदाय की गई थी। आज लगभग 50 होने को आए हैं जो तार उस समय लगाए गए थे आज भी उन्हीं तारों के भरोसे नगर में विद्युत प्रदाय किया जा रहा है। जो आए दिन हल्की सी हवा व बारिश में टूटकर गिर जाते हैं। साथ ही नगर में लो-वोल्टेज की भी समस्या से जेईई को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया है। जेईई विमल चन्द्र मिश्रा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि आगामी तीस जून के पहले नगर में लगे जर्जर पोलों को भी बदल दिया जाएगा और नई तार लगाई जाएगी। इस दौरान मुकेश कंदेले, प्रभारी सरपंच अंकुश सोनी, पंच बिंजन श्रीवास, ऋषभ पाल, शुभम सिंह ठाकुर, अनुराग सेन, हरिशंकर, प्रिंस बर्मन, आकाश जैन सहित जागरूक ग्रामीण उपस्थित थे।