A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउमरियाकटनीक्राइमजबलपुरदेवासभोपालमध्यप्रदेशरीवाशहडोलसतना

गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने गुरु पूजन कर लिया आशीर्वाद

जिला उमरिया

बड़ी खबर
गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने गुरु पूजन कर लिया आशीर्वाद

मंदिरों में हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान

*उमरिया* – आषाढ़ मास की पूर्णिमा को हर वर्ष गुरु पूजन का पर्व गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है। इस पूर्णिमा तिथि पर गुरु की पूजा की जाती है। धार्मिक दृष्टि से इसका बड़ा ही महत्व है। इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन कई शुभ योग भी बने हैं। गुरु के ब‍िना न तो जीवन की सार्थकता है और न ही ज्ञान प्राप्ति संभव है। ज‍िस तरह हमारी प्रथम गुरु मां हमें जीवन देती हैं और सांसार‍िक मूल्‍यों से हमारा पर‍िचय कराती हैं, ठीक उसी तरह ज्ञान और भगवान की प्राप्ति का मार्ग केवल एक गुरु ही द‍िखा सकता है। यानी क‍ि गुरु के ब‍िना कुछ भी संभव नहीं है। सनातन संस्कृति में गुरु को देवता तुल्य माना गया है। गुरु को हमेशा से ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान पूज्य माना गया है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय सागरेश्वर धाम सगरा मंदिर में अयोध्या के पंडित श्री राम शंकर दास जी महाराज वेदान्ती के शिष्यों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान सम्पादित किया गया। गुरु महाराज के शिष्यों ने गुरु जी की पूजा अर्चना करने के साथ पुष्प अर्पित किए। वही काफी संख्या में एकत्रित शिष्यों ने गुर वंदना कर आरती उतारी। श्री सागरेश्वर धाम में विराजे शंकर- पार्वती की आराधना के साथ सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई। ज्ञात हो कि सगरा मंदिर के पुजारी पंडित चन्द्र प्रकाश गौतम के द्वारा गुरु पूजन व धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया।इस दौरान विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि विशाल भंडारा का आयोजन बांके बिहारी फ्रूट सेंटर के संचालक अभिषेक कुमार गुप्ता ( लल्लू ) के द्वारा किया गया था जिसमें गुरु शिष्यों के अलावा श्रद्धलुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया। गुरु पूर्णिमा के मौके पर समूचे जिले में गुरु पूजन के साथ मंदिरों व धार्मिक स्थलों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शिष्यों द्वारा किया गया।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज से संपादक दशरथ प्रसाद गौतम की खास रिपोर्ट

बौद्ध धर्मग्रंथ गौतम उमरिया न्यूनतम

ग्राम पंचायत रोहनिया जिला उमरिया में रहता हूं
Back to top button
error: Content is protected !!