A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरलाइफस्टाइल

नगर उंटारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

नगर उंटारी थाना मुस्लिम धर्मावलंबियों के मातम का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ मनाने को लेकर शनिवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक की अगुवाई में शांति समिति की बैठक

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा 
बंशीधर नगर से नगर उंटारी थाना मुस्लिम धर्मावलंबियों के मातम का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ मनाने को लेकर शनिवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक की अगुवाई में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ मातम का पर्व मोहर्रम शांतिपूर्ण मनाने का निर्णय लिया।

बारी-बारी से उपस्थित लोगों ने अपनी बातों को रखा। लोगों ने कहा कि यहां मुहर्रम सहित सभी त्यौहार दोनों समुदाय के लोग मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं। कहीं कोई परेशानी नहीं है। थाना प्रभारी ने कहा कि मातम का पर्व मोहर्रम शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। यदि किसी तरह की अफवाह की सूचना मिलती है तो उसे तत्काल प्रशासन व पुलिस को बताएं। उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। त्यौहार के दौरान आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन व पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी। समाज में अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। मोहर्रम के जुलूस के दौरान रूट चार्ट का फॉलो सभी लोग करेंगे। मौके पर पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, मुखिया उषा देवी, मुखिया मनोज कुमार ठाकुर, प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र कुमार पासवान, भाजपा अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, सदर तौहीद खान, सदर मुश्ताक अहमद शेख, शमीम खान, जिप प्रतिनिधि प्रमोद कुमार राम, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक सेठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, विकास कुमार पांडेय, सदर नसीर अंसारी, हजारी प्रसाद, तस्लीम खान, चेंबर सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार, झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।
Back to top button
error: Content is protected !!