लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
आज गुरुद्वारा सिंह सभा कालावाली में श्री गुरु अर्जुनदेव जी जल सेवा समिति ओर रेलवे संघर्ष समिति कालावाली द्वारा रेलवे स्टेशन पर चलाई जा रही 21 अप्रेल 2024 से जल सेवा का समापन 15 सितंवर 2024 को अरदास करते हुए कर दिया गया, इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के प्रधान नरेश माहेश्वरी पत्रकार ने सभी सेवादारो,दानदाताओ,सहयोगी लोगो,रेलवे स्टेशन स्टाफ,रेलवे पुलिस,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ओर मीडिया साथियो का आभार व्यक्त किया गया और अनेक सहयोगीओ ओर सेवादारो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर नरेश माहेश्वरी ने बताया कि गत 10 बर्षो से हमारी उक्त संस्था रेलवे स्टेशन पर जल सेवा कर रही हैं और हमने 3 वाटर कूलर भी रेलवे स्टेशन पर स्थापित किए हैं और ट्रेनों में बैठे हुए यात्रियों को गर्मियों में हमारे सेवादार ठंडा आरओ का जल पिलाते है,, यह सभ इलाके के दान करने वाले ओर सेवादारो के सहयोग से संपन्न होता है, इस अवसर पर उपप्रधान हीरा सिंह अरनेजा, कैशियर पिंटू मोंगा, पूर्ण नागर, संदीप गुप्ता टीटी, पाल सिंह प्रेमी, जोनी जैन, डॉक्टर मोहन लाल शर्मा,मोहन माहेश्वरी, सूबा सिंह ,पल्ला सिंह प्रेमी देसुमलकना, मिट्ठू सिंह चुकेरिया, बलविंदर सिंह तख्तमल, लाल सिंह प्रेमी कमाल, जगजीत सिंह नंबरदार, बिरज लाल, प्रदीप मेडिकल वाले सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे