स्थानीय जनता को दिए गए आश्वासन से मुकरती दिखाई दे रही, वसई विरार शहर महानगर पालिका
प्राप्त जानकारी अनुसार, दिनांक:_ 01 सितंबर 2024 को नालासोपारा पुर्व के विजय नगर स्थित, “डिवाइन स्कूल” में युवा आमदार, मा.श्री. क्षितिज हितेंद्र ठाकुर जी के नेतृत्व मे आयोजित “क्षितिज संवाद”। जिसमें जनता जनार्दन को होने वाली समस्याओं के विषय में तथा विभागों द्वारा किए गए कार्यों/कार्यवाही का अवलोकन करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें भारी संख्या में उपस्थित स्थानीय जनता के बिच स्थानीय, शासन/प्रशासन के अधिकारी तथा “बहुजन विकास आघाड़ी” के नगरसेवक, सभापति एवं समस्त पदाधिकारी गण उपस्तिथ रहे।।
साथ ही आपको बताते चले कि, इस “क्षितिज संवाद” में स्थानीय जनता द्वारा पुछे गए सवालों में से एक, “वसई तालुका अंतर्गत ऑटो रिक्शा भाड़ा, कब लागू होगा.” जिसके जवाब में, वसई विरार शहर महानगर पालिका की ओर से पक्ष रखा गया क्योंकि, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, वसई द्वारा किराए को प्रकाशित करने का कार्यालयीन आदेश माननीय, वसई विरार शहर महानगर पालिका को मार्च 2024 में ही दिया जा चुका था।
इस वाक्य को, “बहुजन विकास कामगार संघटना” के मार्गदर्शक, मा. श्री. अमित रमाकांत वैद्य जी द्वारा प्रकाशन में लाते ही, वसई विरार शहर महानगर पालिका का पक्ष रखने के लिए उपस्थित रहे, मुख्य कार्यकारी अभियंता (बंधकाम विभाग), मा. श्री. प्रदीप पाचंगे साहेब द्वारा जनता जनार्दन को आश्वाशन दिया गया कि, आने वाले एक सप्ताह के भीतर वसई तालुका अंतर्गत सभी 145 ऑटो रिक्शा स्टैंड पर, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, वसई द्वारा जारी किया गया ऑटो रिक्शा किराया, प्रत्येक यात्री अनुसार प्रकाशित कर दिया जाvaएगा। परंतु, पता नहीं क्यों? आज लगभग 21 दिन गुजर गए लेकिन यह कार्य पूर्ण करने में महोदय जी असमर्थ दिखाई दे रहे हैं।।
हम अपने न्यूज के माध्यम से, स्थानीय शासन, प्रशासन से अपील करते है कि, वसई तालुका अंतर्गत जनता की समस्याओं को गंभीरता से विचार में लेते हुए, जल्द से जल्द उचित किराए का प्रकाशन, बोर्ड, बैनर, साप्ताहिक पत्रिका, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाशित करने की कृपा करे।।