संवाददात अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से पंचायत कधवन गांवों में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वहीं इस छठ महापर्व पर सभी देवी देवताओं को हम लोग विश्वास के साथ पूजा करते हैं
परंतु अपनी आंखों से नहीं देख सकते लेकिन भगवान भास्कर सूर्य भगवान ऐसे भगवान हैं
जिनको हम लोग अपनी आंखों से देखते हैं और यह सभी को अपनी रौशनी से रोशन कर देते हैं
छठ महापर्व एक ऐसा पर्व है जोकि 3 दिन से सभी गांवो में भक्त, भक्ति में सराबोर हो जाते हैं। वही युवा संघ समिति के ओर से सभी सदस्यों ने व्यवस्था में लगे रहे कधवन छठ घाट पंचायत में फल वितरण किए बिगु विश्वकर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा राहुल विश्वकर्मामहापर्व छठ शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्थ देने के साथ संपन्न हो गया छठ घाट पर बड़ी संख्या में आए लोग कमेटियों के सहयोग से आकर्षक तरीके से सजाया गया था, लाइट व्रतियों के स्नान के लिए कृतिमान झरना लगाये गये थे.युवा संघ समिति के सदस्य मनीष विश्वकर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा नंदू प्रजापति सुनील प्रजापति भोला विश्वकर्मा भोला गुप्ता राकेश गुप्ता भरदुल प्रसाद गुप्ता संजय भुईयां रमेश भुईयां आले भुईयां राजनाथ विश्वकर्मा संतोष विश्वकर्मा राकेश गुप्ता विमलेश प्रजापति जिस में आए सभी काफी संख्या में लोग आप सभी को आशीर्वाद का कामना करता हूं छठी मैया की जय