सपा पालिकाध्यक्ष के समर्थन में उतरे भाजपा सभासद,पुलिस के दुर्व्यवहार पर सभी बैठे धरने पर
Vande Bharat live tv news
रूदौली अयोध्या
कोतवाली क्षेत्र के घोसियाना रोड के किनारे स्थित करोडों की भूमि भू-माफियाओं के नजर में है।बार-बार इस कब्जेदारी का प्रयास किया जा रहा है।शनिवार को पुनः इस पर कब्जेदारी हो रही थी,तभी पालिकाध्यक्ष व कुछ सभासद मौके पर पहुंच कब्जेदारी को रुकवाया।आरोप है इस दौरान पुलिस ने पालिकाध्यक्ष व सभासद की पिटाई की।जिसके बाद धरना शुरू हुआ।मौके पर पहुंचे सीओ कोतवाल धरने पर बैठे लोगो को सड़क से हटाकर किनारे कराया।और सड़क पर आवागमन शुरू कराया।पुलिस का मानमनौव्वल जारी है।धरने में चेयरमैन के साथ सपा भाजपा सभी सभासद मौजूद है।पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लग रहे है।