दंतेवाड़ा, 28 नवंबर 2024।
आज कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तावित बारसूर महोत्सव के संदर्भ में बारसूर में आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि विगत दिवस अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बारसूर महोत्सव को पुनः प्रारंभ करने की बात कही गई थी। इस परिप्रेक्ष्य में अधिकारियों सहित कलेक्टर ने सभी ऐतिहासिक मंदिरों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से चर्चा किया। साथ ही उन्होंने महोत्सव संबंधी सभी गतिविधियां मंदिरों के परिपथ पर ही संपन्न होने की बात कही और होने वाले सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, एसडीएम श्री विवेक चन्द्रा, सीईओ जनपद पंचायत श्री कृपेन्द्र तिवरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।