अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता रायबरेली
रायबरेली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 800000 संविदा कर्मियों के मानदेय बढ़ोतरी में मनरेगा ग्राम रोजगार सेवकों को सम्मिलित किए जाने को लेकर यूपी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान दिनेश प्रताप सिंह से मिलकर ग्राम रोजगार सेवकों ने योजना में सम्मिलित किए जाने की मांग की है। रविवार को यहां सैकड़ो ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने कोतवाली नगर क्षेत्र के फिरोज गांधी नगर स्थित निज आवास पर पहुंचकर योगी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान दिनेश प्रताप सिंह से मिलकर रोजगार सेवक के जिला अध्यक्ष कृष्ण शंकर दीक्षित ने राज्य मंत्री को सौंप गए ज्ञापन में बताया कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश सरकार 8 लाख कर्मचारी आउटसोर्सिंग एवं संविदा मानदेय बढ़ाने जा रही है। मनरेगा योजना के अंतर्गत 18 वर्षों से प्रदेश के लगभग 37000 ग्राम रोजगार सेवक ग्राम पंचायत में अपनी सेवाएं देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव में घूम कर पहुंचने का काम कर रहे हैं। जिसको लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने ज्ञापन में दिए गए मांग को पूरी कराए जाने उद्यान मंत्री से मांगती है। इस अवसर पर आलोक सिंह, धीरज सिंह शमशेर,योगेश कुमार मौर्य,संतराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।