
महाराष्ट्र सरकार जनताके साथ धार्मिकता तथा कुछ वादे के साथ चुनकर आयी सरकार ने आज पेट्रोल, डिझेल के साथ साथ घरगुती गॅस सिलेंडर तथा उज्वला सिलेंडर पर आज पूरी पचास रुपये की बढोतरी की,
सुशिक्षित बेरोजगारों के लिये सरकार कुछ नही कर पायी,पर अपने लिये विधानसभा मे 25℅ वेतन,बाकी खर्चे के सिर्फ़ पांच साल के लीये जनता के भरोसे चुनकर आये हूवे आमदार, खासदार ने बाकी खर्चे के आजिवण पेंशन की व्यवस्था कर रखी है.
अबकी बार जो भी हो हमे जात,धरम,पंत की बात करने वाले उमिदवार को भगाना होगा,जो ‘सविधान’जनता और देश की विकास की बात करेगा ऊसे सोच समझकर,पुरा मोहल्ला, पुरांगाव,पुरा शहर एक साथ मिलकर (अनेक मिटिंग लेकर) एक राय बनाकर चुनना होगा,
नही तो हमारे युवा,सुशिक्षित बेरोजगार, महीला,देश का विकास कदापी संभव नही.बाकी जनता समझदार है,आनेवाले पिढीके सामने हमने,अपने देशका विकास रखना होगा,तभी आनेवाले पिढीका उद्धार होगा.जो की कट्टर धार्मिकता से कदापी संभव नही.