
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-:महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर मे बुधवार दोपहर मे मौसम अचानक से बदला आसमान मे बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई। शहर के लोगो को बुधवार दोपहर बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलता हुआ महसूस हुआ। बुधवार दोपहर मे आसमान मे बादल छाए रहे और शाम होते होते हल्की बारिश भी शुरू हो गई। पिछले तीन दिनो से पड़ रही तेज गर्मी और थूप से थोड़ी राहत महसूस हुई। मौसम विभाग ने भी नागपुर सहित विदर्भ मे बारिश होने का अनुमान जताया था। नागपुर सहित विदर्भ के अधिकांश जिलों मे पिछले चार दिनो से तापमान लगभग चालीस डिग्री के पार ही रहा। तेज गर्मी और धूप लगने के कारण घरों से बाहर निकलना कठीन सा लग रहा था। बुधवार 9 अप्रैल को दोपहर मे अचानक से मौसम ने करवट ली और आसमान मे बादल छाने लगे और शाम होते होते तेज हवाओं के साथ बारिश भी होने लगी। हलांकि बारिश ज्यादा तेज नही रही फिर भी गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले एक दो दिन के बाद तेज गर्मी फिर अपना असर दिखा सकती है। बुधवार शाम को हुए बारिश के बाद मौसम सुहावना सा लगने लगा।