A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

नागपुर- रामभक्त हनुमान जन्मोत्सव श्रदधा भक्ति पूर्वक मनाया गया।

वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: प्रभू श्रीरामचंद्रजी के अनन्य भक्त पवनसुत बजरंगबली हनुमान जी का अवतरण दिवस “हनुमान जन्मोत्सव ” कल 12 अप्रैल 2025 रविवार को नागपुर शहर मे भी धार्मिक उत्साह, आस्था भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस शुभ अवसर पर शहर के विभिन्न राम हनुमान मंदिरों मे प्रातःकाल से ही जयश्रीराम जय हनुमान जयघोष के साथ शंखनाद घंटा धवनि होने लगी थी। हनुमान मंदिरों मे भक्तजनों के द्वारा पूजा-पाठ आरती कर हनुमान जी को सिंदूर चोला अर्पित किया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर मेडिकल चौक राजाबाक्षा मंदिर मे शनिवार शाम शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा मे कई मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। शाम को मंदिर के गर्भगृह मे विधायक श्री प्रवीण दटके जी, पुलिस आयुक्त श्री रविन्द्र सिंघल जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा हनुमान जी की पूजा वंदना किया गया। कल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीटेकड़ी रोड हनुमान मंदिर मे महाप्रसाद का आयोजन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर जगह जगह विभिन्न मंदिरों मे विशेष पूजा अर्चना की गई। , जगह जगह धार्मिक आयोजनों, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ , जयश्रीराम जय हनुमान के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। जामसांवली प्रसिद्ध हनुमानलोक मंदिर मे भी हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। इस शुभ अवसर पर केंद्रित मंत्री नितिन गडकरी जी ने सहपरिवार मंदिर मे दर्शन पूजा अर्चना की। पासी समाज-लोधीपुरा,संतरा मार्केट, किलारोड छोटी धंतोली शांतिनगर, अरविंद नगर पाण्डे बस्ती, योगी अरविंद नगर यशोधरानगर स्थित हनुमान मंदिरों मे भी भकतगणों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा-पाठ वंदना आरती कर बड़े ही धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। अरविंदनगर पाण्डे बस्ती मे इस अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया। “हनुमान मंदिर सेवा समिति” योगी अरविंद नगर-यशोधरानगर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे आज रविवार 13 अप्रैल को शाम सात बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है। प्रेमी भक्तगण महाप्रसाद का लाभ अवश्य लें।

Back to top button
error: Content is protected !!