
कोटद्वार, उत्तराखण्ड
कोटद्वार में कई दिनों से लापता सुनीता के घर वाले उसको खोज रहे थे, लेकिन उसके विषय में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी , इधर पुलिस सरकारी हॉस्पिटल कोटद्वार में भर्ती इस लड़की जिसका नाम सुनीता है के घर वालो के विषय में खोजबीन कर रहे थे , कल दिनांक 13 अगस्त को International Human Rights Commission की वालंटियर निधि मैसी जब हॉस्पिटल में देखा तो, जाँच परताल किया , और मौके पर ही उनके परिवार व पुलिस को सूचित किया | बताया जा रहा है की सुनीता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है | सूचना पाकर पुलिस और परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुच गये | सुनीता के परिवार ने मिलकर International Human Rights Commission , निधि मैसी और पुलिस का आभार व्यक्त किया | पुलिस कई दिन से उनके परिवार वालों की खोज कर रही थी। निधि मैसी ने उनके घर वालों को फोन करके सूचित किया। जिससे उनके घर वाले बेटी सुनीता तक पहुंचे। अब अपने घर वालों के साथ है। सुनीता कई दिनों से अपने घर से लापता थी, जिसके चलते घर के लोग और रिश्तेदार परेशान थे|
Atul Massey
एडिटर: वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/ समृद्ध भारत अखबार
State Vice President of Uttarakhand (भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद)