*कौशाम्बी,* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शीतला धाम में बीती रात चोरों ने किराना के एक दुकान में छत से चढ़कर रखी नकदी लगभग 25 हजार पार कर दिए , सुबह जब दुकान मालिक ने दुकान खोला तो दुकान का सामान इधर-उधर गिरा था और जब देखा तो पैसा गायब था तो मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कड़ा धाम चौराहा के निवासी अंकित केसरवानी पुत्र केदारनाथ शीतला धाम मैं किराए की दुकान लेकर किराना की दुकान खोल रखे हैं बीती रात चोरों ने छत से चढ़कर दुकान में रखे लगभग 25 हजार की नकदी पार कर दिया , बुधवार की सुबह अंकित केसरवानी ने दुकान खोला तो देख कर दंग रह गए और मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।