
सारंगढ़ संवाददाता -चित्रसेन घृतलहरे सरसीवा रासलीला गरबा ग्रुप के तत्वावधान में होने वाले रास गरबा की तैयारी जोरों से चल रही जिसका आयोजन 6 और 7 अक्टूबर को दो दिन का होगा जिसमें अप्सरा इवेंट डीजे साउंड,लाइट,एवं सिंगर रुचिका जी रायपुर रहेंगी
यह आयोजन महावीर मेडिकल के बाडा में होगा जो विमल क्लॉथ के सामने है खुले मैदान एवं पारिवारिक माहौल में होगा
रास गरबा कार्यक्रम का इन्तेजार पूरे सरसींवा एवं आसपास के लोगो को है क्योंकि यह कार्यक्रम पहली बार होने जा रहा आयोजन की खासबात यह है कि आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए है आयोजन में सुरक्षा के खास इंतेजाम रहना है
रास गरबा में कूपन लेना है जिसका मूल्य 249 रुपया रखा गया है साथ मे आपको डांडिया स्टिक भी दिया जाएगा जिसमे आप दोनो दिन जाकर रासलीला गरबा का लुफ्त उठा पाएंगे
रासगरबा के स्थल पर तरह तरह के व्यन्जन का लुफ्त उठाने के लिए पंजाबी चूल्हा सारंगढ का स्टाल भी लगाया जाएगा