
यह जानकारी ओम श्री गजानंद गौ सेवा समिति पालड़ी एम के अध्यक्ष मगल लाल मीणा वे। वीरेंद्र प्रताप सिंह देवड़ा वेरा रामपुरा ने बताया कि मडिकल कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश का बछड़ा हुआ गंभीर रूप से घायल सूचना पर मिथुन मीणा पहुंचे मौके पर एनएचएआई टोल को दी जा रही सूचना, घायल को भेजा जाएगा गौशाला,, छगन भाई आशापुरा स्टील द्वारा मिली थी प्रथम सूचना टोल प्लाजा कंपनी का बेतुका का बयान पशु एंबुलेंस का इंश्योरेंस खत्म हुआ है ऐसे में घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकती एम्बुलें सटोल प्लाजा की एंबुलेंस पर इंश्योरेंस नही भरने जाने के कारण पर घायल गोवंश को निजी वाहन से गौशाला रवाना किया गया लाखों रुपए वसूल करने वाली टोल कंपनी के पास पशु एंबुलेंस में इंश्योरेंस करवाने के लिए भी पैसों की किल्लत टोल प्लाजा की पशु एंबुलेंस के अभाव में कैंपर वाहन के माध्यम से घायल गोवंश को गौशाला हेतु इलाज के लिए रवाना किया गया ईलाज चालू पांजरा पोल गौशाला में विजय भाई कंपाउंड और टीमयह घटना सिरोही जिले के बागीसीन टोल प्लाजा की है क्या टोल प्लाजा वालों ने पशु एंबुलेंस का इंश्योरेंस में भरने के कारण वह भक्तों को निजी वाहन में गौशाला पहुचाया गया