बिल्सी अंबियापुर चौराहे पर भूसे से भरा हुआ एक ट्रक बिजली के खंभे की चपेट में आकर पलट गया जिसमें एक बुजुर्ग घायल हो गया एवं वहां पर मौजूद लोग बाल बाल बच गए चालक ब परचालक भी घायल हो गए ट्रक पलटने की घटना को सुनकर तमाम लोग वहां पर मौजूद हो गए इसके बाद लोगों ने प्रशासन को बुलाकर पूरी घटना चक्र का बताया इसके बाद घायलों को संडास स्वास्थ्य केंद्र भी दिया गया वह प्रशासन पूरी घटना की जानकारी में जुट गई
2,501 Less than a minute